सौरभ कुमार सिंह
मगध एक्सप्रेस ( 15 अप्रैल 18):-नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम मनियाराडीह निवासी पंकज कुमार सिह ने बिजली ठिकेदार के मुंशी द्रारा जमीन मे पोल गाड़ने एवं मना करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है ,जिसमे बताया है की ग्राम गोडिहा थाना अंबा निवासी धनजीत कुमार, नवीनगर नगर पंचायत वार्ड तेरह के ग्राम अनंदुआ निवासी भुपेश सिह ,रामाधार सिह ,विरेन्द्र सिह को आरोपित बनाया है ,और गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड एवं लाठी डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया है। शोरगुल सुन आसपास के लोगो के द्रारा बिच बचाव करने की बात बताया है ।थानाध्यक्ष विन्धयाचल प्रसाद ने बताया की कांड संख्या 106/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है।